प्रयागराज, नवम्बर 13 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। इंदिरा मैराथन में कैसे भाग लें, फॉर्म ऑनलाइन अपलोड नहीं हो रहा है। 19 नवंबर को प्रयागराज में होने जा रही 40वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बाहरी धावकों को ऑनलाइन फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक धावक मदन मोहन मालवीय स्टेडियम स्थित क्षेत्रीय खेल कार्यालय में लगातार शिकायत कर रहे हैं। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार व अन्य क्रीड़ा अधिकारी धावकों को ऑफलाइन फॉर्म भरने की भी हिदायत दे रहे हैं। राजस्थान से आधा दर्जन धावकों ने पोर्टल पर फॉर्म अपलोड नहीं होने़ की शिकायत की तो क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने सभी को उनके ह्वाट्सएप पर भेजने का सुझाव दिया। धावकों को अब कहा जा रहा है कि ऑनलाइन फॉर्म भरने में परेशानी हो रही ...