देहरादून, जनवरी 15 -- देहरादून। एमडीडीए इन्दिरा मार्केट के पुनर्विकास (री-डेवलपमेंट) कार्य में हो रही देरी और अस्थाई मार्केट की बदहाली को लेकर संगठनों ने गहरा रोष जताया। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) और अन्य जनसंगठनों के प्रतिनिधियों ने इस संबंध में एमडीडीए के उपाध्यक्ष और सचिव को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा कि इन्दिरा मार्केट का पुनर्विकास कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है और पिछले एक महीने से पूरी तरह ठप पड़ा है। दूसरा, व्यापारियों ने अस्थाई इन्दिरा मार्केट में जनसुविधाओं के अभाव की शिकायत की है। ज्ञापन सौंपने वालों में दिनेश सती, लेखराज आदि आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...