देहरादून, अप्रैल 24 -- इंदिरा मार्केट रि-डेवलपमेंट प्लान का काम पूरा नहीं होन पर नगर के लोगों ने रोष जताया। उन्होंने एमडीडीए उपाध्यक्ष को ज्ञापन भेजकर काम पूरा करने की मांग की है। सीपीएम के सचिव अनन्त आकाश‌ और व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष अशोक सचदेवा ने कहा कि इंदिरा मार्केट रि-डिवलपमेंट प्लान का काम ढाई साल पहले शुरू हो गया था। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री ने किया था। लेकिन देरी के कारण इस योजना की लागत बढ़ती जा रही है। शुभारंभ के मौके पर सीएम ने ऐलान किया था कि अगले डेढ़ साल में इस योजना का काम पूरा हो जाएगा और प्रभावित 143 दुकानदार नए कांपलेक्स में शिफ्ट हो जाएंगे, लेकिन अभी तक यह संभव नहीं हो पाया। योजना का काम बहुत धीमि रफ्तार से चल रहा है। उन्होंने जल्द ही योजना का काम पूरा करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...