प्रयागराज, अगस्त 13 -- प्रयागराज। इंदिरा भवन की एक लिफ्ट में आधा घंटा तक लोग फंसे रहे। आधा दर्जन लोग मंगलवार दोपहर 12 बजे ग्राउंड फ्लोर से अलग-अलग तल पर जाने के लिए लिफ्ट नंबर एक पर चढ़े। लिफ्ट किसी तल पर नहीं रुकी और सीधे नवें तल पर पहुंच गई। वहां भी गेट नहीं खुला और फिर लिफ्ट नीचे लौटी। नीचे आने के बाद लिफ्ट फिर गेट नहीं खुला ऊपर चल दी। यही सिलसिला लगभग आधा घंटा तक चला। लोगों की सांसें अटकी रहीं। लगातार ऊपर-नीचे करने के बाद आखिरकार लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर रुकी और गेट खुलते ही फंसे लोग बाहर निकले। सभी बहुत घबराए थे। एक महिला ने बताया कि लिफ्ट में सोमवार को भी ऐसा हुआ था, जिसकी शिकायत की गई, लेकिन इसे ठीक नहीं किया गया। लगातार ऊपर-नीचे होती लिफ्ट में फंसे इंदिरा भवन के सुरक्षाकर्मी रामप्रसाद ने बताया कि कुछ देर बाद लग रहा था मानो सांस रुक ...