गोरखपुर, मार्च 5 -- गोरखपुर। नगर निगम ने मंगलवार को फागिंग अभियान की शुरुआत कर दी है। मंगलवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी विनय पांडेय की मौजूदगी में 15 मशीनों से इंदिरा बाल विहार और आसपास के इलाके में फागिंग कराई गई। बुधवार से शहर के 40 वार्डों में फागिंग का अभियान शुरू होगा। अगले दिन 40 वार्डों में फागिंग होगी। इसके लिए रोस्टर तैयार कर लिया गया है। 45 छोटी और पांच बड़ी मशीन से फागिंग होगी। इस दौरान जोनल सफाई अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव के अलावा श्रवण सोनकर और विंध्याचल गौड़ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...