गोरखपुर, जून 23 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। महानगर की हृदयस्थली गोलघर के बीच तकरीबन चार दशक पहले वजूद में आए इंदिरा बाल विहार मुख्य मार्ग की इंदिरा तिराहे से एसएसपी आवास मार्ग तक आकर्षक बदलाव दिख रहा है। वहीं, अब गोरखपुर विकास प्राधिकरण पार्क में बने अपने पुराने कियोस्क के स्थान पर अत्याधुनिक शापिंग कांप्लेक्स बनाने की तैयारी में है। प्राधिकरण ने विकास, संचालन, रखरखाव और प्रबंधन प्रणाली पर फूड कोर्ट को काम्प्लेक्स में बदलने के लिए 20 साल के लिए मेसर्स प्रभा कंस्ट्रक्शन कंपनी को लाइसेंस दे दिया है। चयनित फर्म हर माह प्राधिकरण को 1175280 रुपये बदले में देगी। प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि तीन फर्मों ने रुचि दिखाई है। इनमें गोरखपुर की मेसर्स पावस चौधरी, प्रभा कंस्ट्रक्शन और केके कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डर्स शामिल हैं। ...