हल्द्वानी, नवम्बर 17 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। महिला वाणिज्य महाविद्यालय में सोमवार को प्लेसमेंट सेल एवं देवभूमि ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से एचडीएफसी एवं एक्सिस बैंक की ओर से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ. रितुराज पंत ने बताया कि ड्राइव में 50 छात्राओं ने पंजीकरण कराया। जिनमें से 12 छात्राएं अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट की गईं। अब इन चयनित छात्राओं को एप्टीट्यूड टेस्ट, एआई आधारित इंटरव्यू, पर्सनल इंटरव्यू और एचआर राउंड से गुजरना होगा। संचालन डॉ. फकीर सिंह ने किया। मणिपाल विश्वविद्यालय से अंकित कुमार यादव, रजनीश कुमार, वंदना रावत सहित कई एचआर रिक्रूटर्स मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...