पिथौरागढ़, मार्च 18 -- पिथौरागढ़। नगर के इंदिरा पार्क में बेरोजगार संगठन ने पुस्तकालय खोलने की मांग उठाई है। मंगलवार को संगठन अध्यक्ष हिमांशु गढ़कोटी और हिमांशु जोशी ने पुराना बाजार पार्षद सुशील खत्री को इस संबंध में ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि अगर पार्क में पुस्तकालय संचालित होगा तो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सामूहिक तौर पर पढ़ाई कर सकेंगे। उन्होंने पार्षद से युवाओं के हित को देखते हुए पार्क में पुस्तकालय संचालित करने, किताबें, कुर्सी व अन्य सामग्री उपलब्ध कराने को कहा है। खत्री ने युवाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आगामी बोर्ड बैठक में वह इस मामले को रखेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...