लोहरदगा, नवम्बर 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी लोहरदगा के तत्वावधान में बुधवार को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयन्ती जिला कांग्रेस कार्यालय में मनायी गयी। पार्टी कार्यकर्त्ताओं नेता इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व उपाध्यक्ष मोहन दुबे नेता कहा कि इंदिरा गांधी का जीवन दर्शन राष्ट्रहित, दृढ़ नेतृत्व और अदम्य साहस की भावना से ओतप्रोत था। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में भारत की एकता, अखंडता और आत्मनिर्भरता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। हरित क्रांति के माध्यम से उन्होंने देश को खाद्यान्न उत्पादन में सक्षम बनाकर किसानों को नई शक्ति प्रदान की। 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में उनके निर्णायक नेतृत्...