लखनऊ, जून 23 -- गोसाईंगंज स्थित इंदिरा नहर में सोमवार को सेल्समैन का शव मिला। पिता ने दो दोस्तों पर जबरदस्ती घर से ले जाकर नहर में डुबोकर मारने का आरोप लगाकर जांच की मांग की है। दो दिन से गोताखोर तलाश कर रहे थे। नाका के हाथ खाना निवासी मनोज शर्मा के मुताबिक बेटा शिवम शर्मा (27) अमीनाबाद में कपड़े की दुकान पर सेल्समैन था। शनिवार शाम को राजाजीपुरम व बीकेटी निवासी शिवम के दो दोस्त आए थे। वह उसे घुमाने ले जाने की बात कह रहे थे। इसपर उन्होंने बेटे शिवम को अपने साथ ले जाने से मना किया था। मनोज का आरोप है कि इसके बाद वह किसी काम से बाहर चले गए। कुछ देर बाद वह घर वापस आए तो पता लगा कि शिवम के दोनों दोस्त उसे अपने साथ जबरदस्ती अपने साथ लेकर चले गए। काफी देर रात तक शिवम घर लौटकर नहीं आया। उसके दोस्त को फोन किया तो उसने बताया कि वह शिवम को लेकर सुशा...