बाराबंकी, जून 20 -- निन्दूरा। क्षेत्र के इंदिरा नगर में बृहस्पतिवार पानी पहंुचते ही किसानों के चेहरे खिल उठे। पानी आने से अब जल्द ही सिंचाई के लिए किसानों को माइनरों में पानी मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। जनपद की सभी नहरों को इंदिरा नहर से ही पानी सप्लाई किया जाता है। करीब 25 दिनों से सूखी पड़ी इंदिरा नहर में पानी न होने के चलते एक तरफ किसानों को सिंचाई की दिक्कत हो रही थी, तो वही नहर में पानी न होने के चलते वाटर लेवल दिन पर दिन घटता जा रहा था। वाटर लेवल घटने से किसानों को तमाम तहर की समस्याओं से जूझना पड़ रहा था। इस सबंध में किसान अवधेश कुमार यादव, बबलू वर्मा, बृजेश यादव, उमेश कुमार आदि किसानों का कहना है की नहर में पानी न होने के चलते वाटर लेवल दिन पर दिन घटता जा रहा था, जिसके चलते पंपिंग सेट से पानी निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा ...