हापुड़, अप्रैल 21 -- गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। अभद्रता होने का आरोप लगाते हुए इंदिरा नगर कालोनी वासियों ने पालिका दफ्तर में हंगामा करते हुए चेयरमैन कक्ष में जमकर तोड़फोड़ कर डाली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीम आर्मी से जुड़े एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया, हालांकि अन्य लोग मौके से रफूचक्कर हो गए। पालिकाध्यक्ष की तहरीर पर 10 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गढ़ में दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे किनारे स्याना चौपला के पास इंदिरा नगर में रहने वाले लोग सोमवार की दोपहर को भीम आर्मी के नेतृत्व में अपने हाथों में पालिका मुर्दाबाद के नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर पालिका कार्यालय में पहुंच गए। जिन्होंने वहां मौजूद चेयरमैन राकेश बजरंगी के कक्ष में घुसकर अपने मकानों को लेकर भेजे गए नोटिस के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया। चेयरमैन ने नोटिस वापस...