लखनऊ, जून 20 -- इंदिरा नगर सेक्टर-18 में बारिश के कारण रिंग रोड की सर्विस लेन धंस गई। वहां पर 15 फुट चौड़ा और पांच फुट गहरा गड्ढा हो गया। गनीमत रही कि पास में ही स्थित हाइटेंशन तार का खंभा गड्ढे की चपेट में नहीं आया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। सेक्टर-18 से रिंग रोड की तरफ जाने वाले पद्म भूषण श्रीलाल शुक्ला मार्ग के रिंग रोड छोर की तरफ यह सड़क धंसी है। आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ दिन से यहां छोटा गड्ढा था। बगल से नाला गुजरा है। कल तेज बारिश से नाला ओवरफ्लो हुआ और उसका पानी गड्ढे में गया, जिससे नीचे की मिट्टी बहने से यह गड्ढा चौड़ा हो गया। पास में ही पान की गुमटी लगाने वाले बताया कि सुबह जब दुकान खोली तो यहां बड़ा गड्ढा बन चुका था। यहां से सीवर लाइन भी गुजरी है। लोगों की सूचना पर नगर निगम ने कंक्रीट का मलबा डलवा कर फौरी तौर पर गड्ढे ...