हल्द्वानी, मई 22 -- हल्द्वानी, संवाददाता। जलभराव से परेशान इंदिरा नगर के लोगों ने गुरुवार को प्रदर्शन कर समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विभागीय लापरवाही से कुछ देर की बारिश में ही गलियों में जलभराव हो रहा है। लगातार मांग किए जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। जल्द कार्रवाई नहीं होने पर अधिकारियों के घेराव की चेतावनी दी गई। इस मौके शकील अहमद सलमानी, खलील अहमद, विजय सिंह चौहान, राजाराम, शब्बीर अहमद अल्वी, तुलसीदास, मोहित, सुमित केसरवानी, पिंटू गुप्ता, धर्मेंद्र, मेहताब हुसैन, साहिल अहमद, विरासत हुसैन, वसीम अहमद सैफी, नबी अहमद, असलम, शाहिद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...