देवघर, अप्रैल 24 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना पुलिस ने इंदिरा नगर में दहशत फैलाने के उद्देश्य से हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने घटना का उद्भेदन करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, जिस पर मेड इन यूएसए अंकित है और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में नंदन पहाड़ इंदरा नगर निवासी प्रभात कुमार तिवारी, पुरंदाहा मोहल्ला निवासी रोहित कुमार झा, बरमसिया नंदन पहाड़ रोड निवासी नितेश झा और नंदन पहाड़ इंदरा नगर मोहल्ला निवासी गुड्डू कुमार वर्मा शामिल है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हथियार के बल पर जमीन पर कब्जा कर बेचने का काम करते हैं। यह भी स्वीकार किया कि जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी में कई एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर करोड़ों रुपए में बेचा ...