लखनऊ, अप्रैल 27 -- लखनऊ, संवाददाता। इंदिरा नगर स्थित जैन मंदिर में रविवार सुबह तीन दिगम्बर संतों का महामिलन हुआ। तीनों दिगम्बर संत एक ही मंच पर आसीन हुए और अपने आशीर्वचनों से भक्तों को लाभान्वित किया। जैन समाज के लोगों ने भी इस अवसर को महोत्सव के रूप में मनाया। जैन समाज के मंत्री अभिषेक जैन ने बताया कि लखनऊ में प्रवास कर रहे आचार्य विनिश्चय सागर जी के शिष्य उपाध्याय आदिश सागर जी व शाश्वत सागर जी का मिलन मुनि आदिसागर जी के साथ हुआ। मुनि आदिसागर जी सम्मेद शिखर से बिहार करते हुए दतिया के पास सोनागिर सिद्ध क्षेत्र जा रहे हैं। इस मौके पर जैन समाज की ओर से सभी मुनियों से अक्षय तृतीय पर्व (30 अप्रैल) पर सानिध्य प्रदान किए जाने का निवेदन किया गया। इस मौके पर ऋषभ जैन, अनुरोध जैन, अरविंद जैन, आयुष, अतिशय, भरत, दिव्य, संचित समेत अन्य लोग उपस्थित रहे...