लखनऊ, जुलाई 16 -- इंदिरा नगर के 20/88 क्षेत्र में कई दिनों से गंदा और दूषित पानी सप्लाई हो रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पानी में गुलाबी रंग की बालू और मिट्टी मिली हुई है, जिससे पानी पीने योग्य नहीं है और स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ गए हैं। स्थानीय निवासी लगातार जलकल विभाग में शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। लोगों का आरोप है कि अधिकारियों ने शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया और समस्या जस की तस बनी हुई है। इस संबंध में जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता का कहना है कि समस्या की जानकारी मिली है और कल मौके पर टीम भेजकर जांच की जाएगी। हालांकि, निवासियों का कहना है कि यह आश्वासन कई दिनों से मिल रहा है लेकिन धरातल पर अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। गर्मी और बारिश के मौसम में गंदे पानी क...