भदोही, नवम्बर 19 -- भदोही, संवाददाता। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को जयंती पर कांग्रेसजनों ने याद किया। उनके बताए रास्तों पर चलकर समाज एवं देश को एका के सूत्र में बांधने का संकल्प लिया गया। शहर के रामरायपुर बाईपास मार्ग स्थित एक प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता मो. हसनैन अंसारी ने कहा कि भारत को आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक रूप से सशक्त करने का काम उन्होंने किया था। आज भाजपा के लोग कुर्सी के लिए समाज को जाति एवं धर्म के नाम पर बांटने का काम कर रहे हैं। इस मौके पर संजीव दुबे, हरिनाथ राय, रेहान नवाज, मनीष दुबे, मंशाराम राय, शिव शंकर दुबे, मुन्ना सिंह, जितेंद्र राय, द्रौपदी सिंह, पुष्पा देवी, आरती सरोज, सुनीता देवी, रीमा निषाद रहे। उधर, मशाल रोड कार्यालय में भी बुधवार को पूर्व पीएम की जयंती मनी। उन्हें देश की एक...