लखनऊ, सितम्बर 28 -- लखनऊ। गोमती तट पर इंदिरा जल सेतु, लौलाई गांव में पांच से नौ नवम्बर तक पांच दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला का भव्य आयोजन किया जाएगा। रविवार को पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव की अध्यक्षता में लौलाई में आयोजित मेला समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। समिति के अध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि मेला का शुभारंभ श्री मनकामेश्वर मठ मंदिर की महंत देव्यागिरि जी महाराज करेंगी। इस बार पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की स्मृति में भव्य दंगल का आयोजन किया जाएगा। वहीं बिरहा, आल्हा और कबड्डी व वॉलीबाल समेत अन्य प्रतियोगिताएं भी होंगी। हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...