रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। इंदिरा चौक से डीडी चौक तक सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ बुधवार को विधायक शिव अरोरा ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर किया। वर्ष 2023 में विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव दिया था, जिसे मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल किया गया। शासनादेश जारी होने के बाद 35 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। पहले चरण में 8.13 करोड़ की लागत से इंदिरा चौक से डीडी चौक तक कार्य शुरू किया गया है। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि इस कार्य से डीडी चौक और इंदिरा चौक का जाम कम होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया। इस दौरान जिला महामंत्री तरुण दत्ता, सुरेश कोली, उपेंद्र चौधरी, राजकुमार साह, फरजाना बेगम, अशोक बजाज, अनुभव चौधरी, रश्मि रस्तोगी, जगदीश विश्व...