मेरठ, जुलाई 30 -- मंगलवार सुबह हुई बारिश ने शहर के कई इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप कर दी। 33केवी बिजली आपूर्ति लाइन में फाल्ट के कारण मोहनपुरी, इंदिराचौक, सूरजकुंड, फूलबाग, हनुमान पुरी, सुभाष नगर आदि इलाकों में छह घंटे से अधिक बिजली आपूर्ति ठप रही। इस पर महिलाओं और युवाओं का आक्रोश फूट पड़ा। इंदिरा चौक बिजली दफ्तर पर महिलाओं ने हंगामा किया तो वहां से कर्मचारी भाग गए। आज ही कार्यभार ग्रहण कर यहां पहुंचे जूनियर इंजीनियर को महिलाओं ने घेर लिया और चूड़ियां भेंट कर दी। जूनियर इंजीनियर बचाव को पास की पुलिस चौकी पर जा पहुंचा। सूरजकुंड मार्केट समेत आसपास इलाकों में सुबह से बिजली गुल थी। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रफुल्ल त्यागी और कोच गौरव त्यागी भी बिजली संकट से परेशान होकर इंदिरा चौक बिजली कार्यालय पहुंचे। यहां आसपास की काफी महिलाएं भी पहुंच गईं। दो ...