रुद्रपुर, नवम्बर 22 -- रुद्रपुर, संवाददाता। इंदिरा चौक के पास हाईवे चौड़ीकरण की तैयारियां तेज हो गई हैं। शनिवार को पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, एनएचएआई और प्रशासन की संयुक्त टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और चौड़ीकरण के लिए नपाई की। इस दौरान सड़क के दोनों ओर 30-30 मीटर तक लाल निशान लगाए गए। टीम ने चौड़ीकरण की जद में आने वाली संरचनाओं का सर्वे भी किया। इंदिरा चौक के पास पहले एक धार्मिक संरचना हटाई जा चुकी है, जबकि अब पेट्रोल पंप का कुछ हिस्सा और आसपास की कई दुकानें प्रभावित होने की संभावना है। जिन स्थानों पर अतिक्रमण या निर्माण चौड़ीकरण दायरे में आ रहे हैं, वहां लाल निशान लगा दिए गए हैं। अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने बताया कि हाईवे चौड़ीकरण कार्य तेजी से प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि 10 दिनों के भीतर डीपीआर तैयार कर ली जाएगी, जिसके बाद तय ...