हाजीपुर, फरवरी 14 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना गंभीर रोग से पीड़ित बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है। गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति परिसर से 18 बच्चों को हृदय रोग की जांच के लिए पटना इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान भेजा गया है। इन बच्चों को 102 एम्बुलेंस से पटना हृदय रोग संस्थान रवाना किया गया है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) मेडिकल टीम के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालय में स्वास्थ्य जांच के दौरान बच्चों में हृदय रोग का लक्षण पाया गया था। इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में रोग की पुष्टि होने पर बच्चों को अहमदाबाद श्रीसत्य साई हृदय अस्पताल भेजा जाएगा। यह जानकारी डीईआईसी प्रबंधक सह आरबीएसके जिला समन्वयक डॉ. शाइस्ता ने दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल हृदय व मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तह...