नई दिल्ली, जुलाई 19 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में रविवार दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक एक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके चलते स्टेडियम के आसपास यातायात प्रभावित रहने की संभावना है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इस दौरान वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इस कार्यक्रम के चलते स्टेडियम के आसपास सुरक्षा एवं यातायात पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे। आम जनता की सुविधा और सुरक्षा कारणों से स्टेडियम के अंदर और आसपास कुछ यातायात प्रतिबंध लगाए गए हैं। राजघाट से आईपी मार्ग तक किसी भी भारी वाहन और बस को सड़क पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वह दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक स्टेडियम के आसपास की सड़कों पर जाने से बचें। दर्शक...