हजारीबाग, मई 28 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। झारखंड के नामी गिरामी स्कूलों में शुमार इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने झारखंड अद्यिविद परिषद रांची बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया हैं। राज्य स्तर पर इस स्कूल की 14 छात्राएं टॉप टेन की सूची में शामिल हैं। इसमें गीतांजलि ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अंजलि ने 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर स्कूल की तीन छात्राएं जगह बनाने में सफल रही। इसमें रितु कुमारी, अमृता गुप्ता एवं पूजा कुमारी शामिल हैं। इन तीनों को 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ हैं। तीसरा स्थान पर भी इस स्कूल की छात्रा शिवानी कुमारी जगह बनाने में सफल रही। शिवानी को 97.60 प्रतिशत अंक मिला है। चौथा स्थान पर भी इंदिरा गांधी स्कूल की दो छात्राएं काबिज रही। इसमें श्रेया कुमारी...