चक्रधरपुर, सितम्बर 21 -- चक्रधरपुर। इंदिरा गांधी शिक्षण निकेतन के छात्रों द्वारा शनिवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अनुमंडल अस्पताल परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों ने विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर अनेक छायादार और औषधीय पौधों को लगाया गया। इस अभियान में विद्यालय के शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अंशुमन शर्मा ने पौधों के महत्व और पर्यावरण संतुलन में उनकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत जानकारी दी। वहीं कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुश्वरी प्रधान ने छात्रों को प्रकृति संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं, इन्हें बचाना और लगाना...