सीवान, नवम्बर 1 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 41 वीं पुण्यतिथि व देश के प्रथम गृहमंत्री व लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर कांग्रेसियों ने तैलचित्र व प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धासुमन निवेदित की। जिला कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि रमाकांत सिंह के नेतृत्व में अमर सेनानी लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर दोनों महान नेताओं के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। कांग्रेसियों ने दोनों नेताओं के कृत्य व चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। कहा कि इंदिरा गांधी ने 1971 में पाकिस्तान का दो टुकड़ा कर बंगलादेश का निर्माण किया। बैंकों का राष्ट्रीयकरण कराया, प्रिवी पर्स समाप...