पूर्णिया, नवम्बर 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पूर्णिया की ओर से शनिवार को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में बिहार राज्य निःशक्तता पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना तथा कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने करने के लिए शनिवार को सभी डेटा एंट्री ऑपरेटरों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजनाओं के अंतर्गत लंबित कार्यों, मृत लाभार्थियों की पहचान, डाटा सत्यापन एवं पोर्टल अपडेट को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक की अघ्यक्षता करते जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अमरेश कुमार ने भौतिक सत्यापन में मृत पाए गए पेंशनधारियों को तत्काल ई-लाभार्थी पोर्टल पर स्टॉप करने तथा पेंशन राशि की वापसी...