नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) में 26 दिसंबर से संगीत, साहित्य और संस्कृति के संगम के रूप में कल्चरल कारवां, विरासत 2025 का आयोजन किया जाएगा। 28 दिसंबर तक चलने वाले इस तीन दिवसीय उत्सव में भारतीय कला और विरासत के विविध रंग देखने को मिलेंगे। उत्सव के पहले दिन 26 दिसंबर को समवेत ऑडिटोरियम में शाम 5:30 से 6:15 बजे तक प्रख्यात विद्वान डॉ. सच्चिदानंद जोशी की कहानी प्रस्तुति 'कहानी के जिंदा किरदार' आयोजित होगी। 27 दिसंबर को जश्न-ए-अदब साहित्योत्सव के अंतर्गत मिर्जा गालिब और भूपेन हजारिका को विशेष श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस अवसर पर रहमान खान द्वारा गालिब के पत्रों पर आधारित हास्य नाट्य प्रस्तुति ('सुनता नहीं हूं बात मुकर्रर कहे बगैर.') भी होगी। 28 दिसंबर को शास्त्रीय संगीत प्रेमि...