गाजीपुर, नवम्बर 19 -- गाजीपुर। भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी की जयंती बुधवार को जिले में एकता दिवस के रूप में मनाई गई। रोडवेज बस स्टैंड स्थित उनकी प्रतिमा पर कांग्रेसजनों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि इंदिरा गांधी ने सदैव राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा। उनका नेतृत्व साहस, दूरदृष्टि और निर्णायक क्षमता का प्रतीक था। आज जब समाज में विभाजनकारी ताकतें बढ़ रही हैं, ऐसे समय में इंदिरा गांधी के 'एकता और अखंडता' के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज सत्ता में बैठे लोग समाज को बांटने और संस्थाओं को कमजोर करने में लगे हैं, जबकि इंदिरा गांधी ने हमेशा गरीब, किसानों और वंचित वर्गों को सशक्त करने का काम किया। शहर अध्यक्ष संदीप विश...