गुड़गांव, जून 25 -- गुरुग्राम। कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर गुरुग्राम स्थित भाजपा कार्यालय गुरुग्राम में बुधवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़ मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी ने सत्ता बचाने की हताशा में देश पर आपातकाल थोपा था। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने आंतरिक अशांति की आड़ लेकर अनुच्छेद 352 का दुरुपयोग किया। राव ने गोष्ठी से पहले प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आपातकाल लगाना राजनीतिक दृष्टि से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का घातक निर्णय था। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आपातकाल के दौरान एक करोड़ सात लाख लोगों की नसबंद...