रामपुर, नवम्बर 20 -- कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव मुईन पठान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आज पूरा राष्ट्र उन्हें श्रद्धा-सम्मान के साथ याद कर रहा है। इंदिरा गांधी ने अपने असाधारण नेतृत्व, दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्रहित के प्रति अटूट समर्पण से भारत को नई दिशा और पहचान दी। वे सिर्फ देश की पहली महिला प्रधानमंत्री नहीं थीं, बल्कि ऐसी लौह-स्त्री थीं जिन्होंने संकटों के समय भी अद्भुत धैर्य और राजनीतिक सूझबूझ का परिचय दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...