देवरिया, नवम्बर 20 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। देश की प्रथम प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती कांग्रेस कार्यालय पर बुधवार को कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर एवं गोष्ठी का आयोजन कर मनाया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपना सम्पूर्ण जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया था। उन्होंने भारत का मान सम्मान पूरे विश्व में बढ़ाया। जिला सचिव परमानन्द प्रसाद ने कहा कि इंदिरा गांधी विश्व की महान नेता थी। देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। कार्यक्रम को पूर्व जिला महासचिव रामविलास तिवारी, परमानंद ,लालसाहब यादव, गंगासागर मिश्र,चुन्नू श्रीवास्तव, सुच्चन खान,रोहित यादव, मनोज पांडेय, सैयद फिरोज अहमद, सुनील तिवारी, राजकुमार पटवा, विजयलाल, शोएब खान, जाबिर खान, नासिर खान आदि ने सम्बोधित ...