लखनऊ, जून 15 -- अंतरिक्ष पर लाइट एंड साउंड शो, एस्ट्रोनॉमी आधारित होगा फाउंटेन लखनऊ। प्रमुख संवाददाता डालीगंज के इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला और सूरजकुंड पार्क का नए सिरे से विकास होगा। इसको लेकर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया। बैठक में दोनों स्थलों को आमजन के लिए अधिक उपयोगी, आकर्षक और आधुनिक बनाने के सुझावों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला और सूरजकुंड पार्क को एकीकृत रूप से संचालित किया जाएगा ताकि दोनों की उपयोगिता और आकर्षण में वृद्धि हो। इसके साथ ही इन स्थलों पर विज्ञान व खगोलशास्त्र से संबंधित नई गतिविधियों को जोड़ा जाएगा। लाइट एंड साउंड शो और म्यूजिकल फाउंटेन प्रस्तावित लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि सूरजकुंड...