शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- पूर्व प्रधानमंत्री और आयरन लेडी इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन, टाउन हॉल में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता ने कहा कि इंदिरा गांधी विकासशील सोच वाली मजबूत नेतृत्वकर्ता थीं, जिन्होंने पाकिस्तान को विभाजित कर बांग्लादेश का निर्माण कराया और सेना को आधुनिक बनाने का कार्य किया।कार्यक्रम में पवन सिंह, कृष्ण विनोद मिश्रा, दिनेश कुमार, फुरकान अहमद कुरैशी, अनिल श्रीवास्तव, बीएन सिंह यादव, सईद अंसारी, बिंदेश्वरी राज, सुशील प्रकाश शर्मा, अरुणोद मिश्रा, रफी उल हसन, परवेज अहमद, इक़बाल अंसारी, अनीस कुरैशी, तस्दीक अंसारी, अखलेश पाल, प्रत्यूष मिश्रा, शाश्वत मिश्रा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...