उन्नाव, नवम्बर 19 -- उन्नाव। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती मनाई गई। कांग्रेसियों ने कहा कि वह त्वरित निर्णय लेने वाली नेता थीं। समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले परिवार की खुशहाली के लिए अनेकों योजनाएं शुरू कराने का काम किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष हनुमत सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति निक्सन को उनके व्हाइट हाउस में जाकर ललकारा था। आज के परिवेश में क्या हो रहा है, यह लोग अच्छी तरह से समझ पा रहे हैं। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह, सुभाष सिंह, रावेद्र सिंह, अमित मौर्य, बाबूराम निषाद, संजीव श्रीवास्तव, तन्मय श्रीवास्तव आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन दल उपाध्यक्ष संगठन चंद्र प्रकाश शुक्ला छुन्ना ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...