रामगढ़, सितम्बर 22 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। नगर परिषद रामगढ़ क्षेत्र के अरगड्डा चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा का विधायक ममता देवी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिमा एवं चौक के आस-पास की वर्तमान स्थिति का बारीकी से जानकारी ली। इसके बाद विधायक ममता देवी ने कहा कि इंदिरा गांधी चौक न केवल रामगढ़ की पहचान है बल्कि यह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की यादों को संजोए हुए है। जिन्होंने अपने दृढ़ नेतृत्व और दूरदर्शी नीतियों से भारत को विश्व स्तर पर नई पहचान दिलाई। जल्द ही चौक का पुनः सुंदरीकरण कराने की बात कही। साथ ही स्वच्छता, सौंदर्यीकरण, प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। विधायक ने कहा कि चौक के सौंदर्यीकरण से न केवल आम जनता को सुविधा होगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि बहुत जल्द इस कार्य को धरातल पर उत...