मऊ, नवम्बर 21 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के बौला पुल के समीप गांगेबीर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी की जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कहा कि आयरन लेडी ने ही गरीबी हटाओ का नारा देते हुए अमीरी गरीबी की खाई को पाटने के लिए एक दिशा दिया था। जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि स्व.इंदिरा गांधी देश की महान नेता थीं। कांग्रेस के जिला कोषाध्यक्ष हरिश्चंद यादव ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश के विकास एवं एकता-अखंडता के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। इस मौके पर ओमप्रकाश यादव, डा.नासिर अली, राजीव सिंह, डा.नासिर अली, प्रेमभूषण पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...