कुशीनगर, नवम्बर 19 -- पडरौना, निज संवाददाता। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और देशहित में दिये गए उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी की राजनीतिक दृढ़ता, साहस, सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता और भारत को सशक्त बनाने के उनके प्रयास हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेंगे। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में देश का नेतृत्व करते हुए भारत को नई दिशा दी। इस मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनके बताये मार्ग पर चलने और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। कांग्रेसजनों ने कहा कि इंदिरा गांधी की सोच और आदर्श आज भी देश की एकता एवं प्रगति के लिए मार...