फरीदाबाद, नवम्बर 19 -- फरीदाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती सेक्टर-9 कार्यालय में मनाई। कार्यक्रम में नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी का जीवन देश सेवा और दृढ़ नेतृत्व की मिसाल है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक ने कहा कि इंदिरा गांधी का जीवन त्याग और बलिदान से भरा रहा। बचपन में ही स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होकर उन्होंने राष्ट्रसेवा की राह चुन ली थी। आजादी के बाद उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और 17 वर्ष तक देश की प्रधानमंत्री रहकर कई ऐतिहासिक फैसले लिए। उन्होंने गरीबी हटाओ का नारा देकर आर्थिक सुधारों को गति दी, बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया और हरित क्रांति की शुरुआत कर देश को खाद...