हजारीबाग, नवम्बर 19 -- हजारीबाग , निज प्रतिनिधि । जिला कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को भारत रत्न से सम्मानित भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 108 वीं जयंती और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीता राम केशरी की 106 वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री सह कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि इंदिरा गांधी दृढ़ संकल्प की सक्षात मूर्ति थी । नेहरू परिवार को देशभक्ति की घूंटी मानो बचपन से ही पिलाई गई है । मोतीलाल नेहरू, जवाहरलाल नेहरू के बाद इंदिरा गांधी ने देश को सुदृढ नेतृत्व दिया । उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य की पूर्ति के लिए किसी से समझौता नही किया । 1971 का बंगलादेश के स्वातंत्र्य का युद्ध उनके सक्रिय सहयोग से...