गाजीपुर, नवम्बर 1 -- गाजीपुर, संवाददाता। भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने रोडवेज बस स्टैंड के परिसर में संयुक्त श्रद्धांजली एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की एकता और संप्रभुता के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए, जबकि आज की सत्ताधारी सरकार देश को एक करने के बजाय समाज को बांटने का कार्य कर रही है। शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने रियासतों को जोड़कर भारत को अखंड बनाया था, मगर आज की केंद्र सरकार उन्हीं प्रदेशों के बीच दीवारें खड़ी करने में व्यस्त है। कांग्रेस इन्हीं विभाजनकारी नीतियों का विरोध करती रहेगी। आज महंगाई, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार चरम पर है, जबकि स...