नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में रविववार को आयोजित होने वाले 'उद्गार-2025 कार्यक्रम के मद्देनजर यातायात में परिवर्तन किया गया है। इस दौरान आईपी मार्ग, विकास मार्ग और रिंग रोड (राजघाट-आईपी डिपो) पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इन मार्गों पर कुछ समय के लिए भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। चूंकि इस दौरान भारी यातायात की उम्मीद है, लिहाजा ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक मार्गों और सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। "उद्गार-2025" सशक्त युवा, कुशल भारत के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में रविवार सुबह 7 से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आने वालों का प्रवेश गेट नंबर-7 और 8 (वेलोड्रोम रोड), गेट नंबर-16, 1...