चतरा, अगस्त 18 -- इटखोरी प्रतिनिधि। इटखोरी में स्थित ऐतिहासिक इंदिरा क्लब भवन का निरीक्षण स्थानीय सांसद कालीचरण सिंह और सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल दास ने किया। इस दौरान विधायक ने घोषणा किया कि भवन का जिर्णोद्धार जल्द ही सांसद निधि से कराया जाएगा। सांसद सिंह ने कहा कि इंदिरा क्लब भवन हमारी ऐतिहासिक धरोहर है। इसका जिर्णोद्धार जल्द से जल्द कराया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी इसका लाभ उठा सकें। इसके लिए सांसद निधि से आवश्यक राशि उपलब्ध कराई जाएगी। मौके पर नवयुवक जागरण संघ की टीम भी मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...