रुद्रपुर, जून 21 -- रुद्रपुर। इंदिरा कॉलोनी वार्ड नंबर 31 स्थित रामलीला मैदान में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अमर योग क्लब द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि योगाभ्यास पारंपरिक ढंग के साथ-साथ नए अंदाज में हुआ। लोग ताली बजाते और नाचते हुए योग करते नजर आए, जिससे वातावरण में ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ। इस मौके पर मेयर विकास शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, "योग मात्र व्यायाम नहीं है, बल्कि यह एक समग्र जीवनशैली है। सदियों से योग ने भारत को उत्तम स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन का उपहार दिया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से पूरा विश्व योग के लाभों को जान रहा है और उसे अपने जीवन में अपन...