गंगापार, नवम्बर 19 -- देश की पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न इंदिरा गांधी की 108 वीं जयंती पर ग्राम सभा नाहरपुर स्थित विधानसभा हंडिया कांग्रेस के शिविर कार्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन कर मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस नेता व पीसीसी सदस्य ओमप्रकाश तिवारी तथा संचालन प्रयागराज गंगापार जिला महासचिव महेंद्र प्रताप सिंह ने किया। संगोष्ठी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि इंदिरा का विराट व्यक्तित्व व नेतृत्व करोड़ों भारतीयों के लिए अनुकरणीय बना रहेगा। वह अदम्य साहस की प्रतिमूर्ति थीं। संकट के समय बड़े ही विवेक से निर्णय लेती थीं। बांग्लादेश के अभ्युदय के समय उन्होंने अपने निर्भीक निर्णय से विश्व को चकित कर दिया था। दुनिया के मंच पर वे सदैव दबे-कुचले राष्ट्रों का नेतृत्व करती थी दुनिया के ताक...