पूर्णिया, मई 23 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। मंत्री ग्रामीण विकास विभाग श्रवण कुमार ने कहा कि इन्दिरा आवास योजना में लंबित 8109 आवासों को पूर्ण कराने के लिए जीविका से समन्वय स्थापित करें । वहीं जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि सभी लाभुकों से समन्वय स्थापित कर आवास पूर्ण करने हेतु प्रेरित करेंगे एवं बैंक से ऋण प्राप्त कराने की दिशा में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। मंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में गुरुवार को संबंधित अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की अद्यतन कार्य प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर योजनावार विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार और उप विकास आयुक्त सुश्री चंद्रिमा अत्री समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति संतोष जनक पाया। इसी क्रम में उ...