गुड़गांव, सितम्बर 14 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम के गांव गाडौली खुर्द स्थित इंदिरा आवास कॉलोनी में पिछले कई दिनों से सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है, जिससे स्थानीय निवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कॉलोनी की गलियों से लेकर घरों के अंदर तक सीवर का पानी घुस चुका है, जिससे लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। निवासियों का आरोप है कि यह गंभीर समस्या पास की बिल्डर सोसायटियों द्वारा ड्रेन में किए गए अवैध सीवर कनेक्शनों के कारण पैदा हुई है। बता दें कि इंदिरा आवास कॉलोनी में 200 से 250 घर कॉलोनी में मौजूद हैं। यहां 300 से अधिक परिवार रहते हैं। कॉलोनी में आठ गलियां है जो पूरी तरह से सीवर के पानी से भरी हुई है। दस से अधिक घरों के अंदर तक पानी भरा हुआ है। इसको लेकर स्थानीय निवासी पार्षद से लेकर निगम आयुक्त तक शिकायत कर चुके हैं, लेकि...