गाज़ियाबाद, फरवरी 28 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम न्यायखंड कॉलोनी में पिछले एक महीने से सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। कॉलोनी की सड़कों पर सीवर का पानी भरा होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस समस्या की शिकायत नगर निगम में की, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया। गली में पिछले एक महीने से सीवर का पानी भरा हुआ है। स्थानीय निवासी सचिन रावत ने बताया कि गली में सीवर का पानी भरा होने की वजह से दो दिन से कॉलोनी में दूषित गंगाजल की आपूर्ति हो रही है, जिससे कई लोगों का स्वास्थ्य भी खराब हुआ है। नगर निगम के अधिकारी सुनील राय कहना है कि टीम सीवर की समस्या को दूर करने के लिए इंदिरापुरम में कार्य कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...