गाज़ियाबाद, नवम्बर 25 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम के नीति खण्ड-1 के लोगों ने इंडोर खेल सुविधाओं के अभाव को लेकर स्थानीय पार्षद धीरज अग्रवाल वार्ड-81 को पत्र लिख मांग की। लोगों ने पार्षद से अपील की है कि उनकी मांग को केबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा और महापोर सुनीता दयाल तक पहुंचाया जाएं। स्थानीय निवासी सुदर्शन अवस्थी ने बताया कि स्वर्ण जयंती व हाथी पार्क के आसपास पर्याप्त भूमि होने के बावजूद यहां अब तक कोई खेल या सांस्कृतिक केंद्र विकसित नहीं किया गया है। लोगों ने बच्चों के लिए टेबल टेनिस व बैडमिंटन, बुजुर्गों के लिए योग-व्यायाम स्थल, युवाओं के लिए जिम व लाइब्रेरी आदि सुविधाओं की मांग की है। लोगों का कहना है कि दो इंडोर हॉल बनने से लंबे समय से चली आ रही खेल सुविधाओं की कमी दूर होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...